Bahraich Medical College : पीआरडी जवान और दो अन्य लोगों को प्रोफेसर ने पीटा, प्राचार्य ने जांच के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। आटोनामिक स्टेट मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसरों की दबंगई बढ़ती जा रही है। मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवान और दो अन्य लोगों से परिसर में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं भाजपा महिला मोर्चा की कार्यालय प्रभारी ने हॉस्पिटल मैनेजर और प्राचार्य पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया है। 

बहराइच मेडिकल कॉलेज में आए दिन प्रोफेसर कोई न कोई विवाद करते हैं। अब मेडिकल कॉलेज के विवादित दो प्रोफेसर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा में तैनात एक पीआरडी जवान पर प्रोफेसर ने पिटाई के लिए हाथ उठा दिया। इसके बाद पीआरडी जवान को किसी को बुलाने के लिए छत पर भेज दिया। छत से आए दूसरे व्यक्ति को दूसरे प्रोफेसर ने अंदर ले जाकर जमकर पीटा। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति की प्रोफेसर ने पिटाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वर्दी में तैनात पीआरडी जवान की पिटाई का लोग विरोध कर रहे हैं। इसकी शिकायत प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री से की गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच के लिए पांच सदस्य कमेटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा नेता ने अपशब्द कहने का लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के कार्यालय प्रभारी अफसर अभिलाषा दुबे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उनका एक मरीज जिला अस्पताल में भर्ती था। जिसे देखने के लिए वा मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां पर प्राचार्य उस मरीज को धमकी दे रहे थे। जिस पर उन्होंने विरोध किया तो प्राचार्य और हॉस्पिटल मैनेजर रिजवान ने उन्हें गाली दी। साथी हॉस्पिटल मैनेजर रिजवान ने भाजपा के बड़े नेताओं से शिकायत करने की बात कही। भाजपा नेत्री ने प्राचार्य और लंबे समय से जमे हॉस्पिटल मैनेजर के स्थानांतरण करने और मामले की जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रचार के आने से मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार बढ़ने के साथ मरीजों को असुविधाएं होने लगी हैं।

ये भी पढ़ें -कल अलीगढ़ में बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, सुरक्षा-व्यवस्था के चलते DM ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार