कल अलीगढ़ में बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, सुरक्षा-व्यवस्था के चलते DM ने दिए निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अलीगढ़, अमृत विचार। पूर्व सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि को कल हिन्दू गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में यूपी के कई मंत्री और भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन ने इसको लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किये है। नुमाइश मैदान में होने वाले कार्यक्रम के चलते जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम के निर्देश के बाद सभी स्कूलों में यह आदेश भेज दिए गए हैं।

यह आदेश नगर निगम की सीमा में आने वाले सभी सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड और बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में लागू होंगे। 

ये भी पढ़ें -बहराइच में गोशाला की व्यवस्थाएं बदहाल, दम तोड़ रहीं गाय - नहीं पहुंचते हैं चिकित्सक

संबंधित समाचार