बरेली: सातवें सोमवार को सातों नाथ सहित शिव मंदिर में गूंजे भोलेनाथ के जयकारे

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। आज श्रावण माह का सातवां सोमवार होने के साथ-साथ नाग पंचमी भी है। भगवान भोले शंकर के साथ-साथ नाग देवता की भी पूजा की गई। विधि विधान से लोगों ने नाग देवता पर दूध अर्पित किया।

शहर के सभी नाथ मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई सुबह 4:00 बजे से लाइन में लगे लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए, इसके साथ ही सुबह से ही कांवड़ियों के आने-जाने का सिलसिला जारी था।

इस बार विशेष योग के चलते 2 माह के सावन रहे। सातवें सोमवार को सभी मंदिरों में आस्था के साथ भक्त पूजा करने पहुंचे। भांग धतूरा, बेलपत्र, शहर, दही, आदि से लोग बाबा का अभिषेक कर रहे थे। 

पुलिस रही सतर्क 
जिले में जोगी नवादा अन्य जगह कावर को लेकर घटनाएं हुई है। जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स तैनात रही वहीं आने जाने वाले पर निगाह रखी गई। शहर के बारादरी के जोगी नवादा में इलाके को छावनी में तब्दील किया गया है। इसके साथ ही सातो नाथ मंदिरों में  पुलिस का पहरा रहा।

नाग पंचमी पर लोगों ने पिलाया नाग देवता को दूध
श्रवण वहां के साथ-साथ आज नाग पंचमी का पर्व है। नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करते नजर आए नाग देवता को दूध पिला कर उन्हें प्रसन्न किया जा रहा था, तथा अपनी मुरादे मांगी जा रही थी।

ये भी पढे़ं- बरेली: मरीजों को मिलेगा जल्द इलाज, 362 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हुए क्रियाशील

संबंधित समाचार