सीतापुर: विद्युत पोल से लटक रहे तारों की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार,सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके में विद्युत पोल से लटक रहे तारों की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि पोल से लटकते तार को हटाने के लिए कई बार विद्युत विभाग को सूचना दी गयी। परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से महिला की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस ने समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक,थाना क्षेत्र के ग्राम काजीकमालपुर निवासी दिनेश की विवाहित पुत्री राधा (25) बाथरूम जाने के लिए सोमवार सुबह 9 बजे घर के बाहर निकली। इसी दौरान विद्युत पोल से लटक रहे तार की चपेट में आकर राधा झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। राधा की चीख सुनकर परिजन दौड़े और उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

08
मृतका की फाइल फोटो

 

परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचते लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। राधा की मौत के बाद शव को लेकर परिजन गांव पहुंचे और विद्युत   विभाग के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शान्त कराया और कानूनी कार्यवाई का आश्वशन दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

8 माह की बच्ची के सिर से उठा मां का साया 
मृतका राधा के पिता ने बताया कि बेटी राधा की शादी 3 वर्ष हुयी थी। सोमवार को नागपंचमी के त्यौहार के चलते राधा ससुराल से अपने मायके आयी हुयी थी। लापरवाही से हुई राधा की मौत से परिवार बेसुध है। राधा की मौत से उसकी 8 माह की दुधमुंही बच्ची के सिर अब मां का साया उठ गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की दी गयी तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : उद्योगों को सबसे अधिक धनराशि देने वाला प्रदेश बना यूपी : योगी

संबंधित समाचार