बहराइच: वायरल वीडियो का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पीआरडी जवान और अन्य की पिटाई का मामला
बहराइच, अमृत विचार। स्टेट मेडिकल कॉलेज बहराइच में पीआरडी जवान और दो अन्य की पिटाई के मामले का वीडियो दो दिन पूर्व वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए जांच रिपोर्ट तलब की है। स्टेट मेडिकल कॉलेज बहराइच में दो प्रोफेसर एक पीआरडी जवान की पिटाई कर रहे हैं।
इसके अलावा दो अन्य की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज में हुई पिटाई का जिक्र किया है। साथ ही पांच सदस्यीय टीम से जांच रिपोर्ट तलब की है।
डिप्टी सीएम के वीडियो संज्ञान लेने के मामले से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज में आए दिन प्रोफेसर द्वारा किसी न किसी की पिटाई की जा रही है। दो माह पूर्व एक फार्मासिस्ट की पिटाई की गई थी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और हॉस्पिटल मैनेजर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यालय प्रभारी अभिलाषा दुबे ने भी गाली देने का आरोप लगाया है।
