UP Weather : लखनऊ समेत कई जगह हो रही बारिश, जलभराव से बढ़ी मुश्किलें
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी समेत जिले से सटे कई शहरों में सोमवार देर रात से मध्यम से तेज बारिश हो रही है। इसके चलते छोटी कक्षाओं का संचालन करने वाले कई विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, कानपुर, उन्नाव, समेत कई शहरों में रुक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की सम्भावना है।
राजधानी की बात करें तो यहां बारिश के चलते मवैया पुल, केकेसी पुल, डालीगंज पुल, समेत कई जगह जलभराव देखने को मिला है। हजरतगंज में लोरेटो के पास चौराहे पर जलभराव हो गया है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है। कैंट को हजरतगंज से जोड़ने वाले मॉल एवेन्यू ओवरब्रिज पर भी ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है। पुराने लखनऊ के कई मोहल्लों में नालियां चोक होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: लोकतंत्र की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
