हरिद्वार: मंदिर के पास भूस्खलन होने से दुकान आई चपेट में

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हरिद्वार, अमृत विचार। हरिद्वार जिले में चंडीदेवी मंदिर के पास भूस्खलन होने से दुकानें मलबे की चपेट में आ गई हैं। पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और वहां की अन्य दुकानों को खाली करवाया। साथ ही मंदिर के परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही को भी बंद करा दिया गया है। 

वहीं हरिद्वार में ही मोहल्ला पाठक वाड़ा के गेट पर भारी बारिश के चलते पुरानी हवेली भरभराकर गिर गई। कई राहगीर बच गए। जबकि कई बिजली के पोल भी टूट गए। नगर निगम के अधिकारियों ने यहां का दौरा किया। स्थानीय लोगों ने मकान मालिक पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। कहा कि कई बार कहने के बाद भी हवेली की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

उधर चंडी देवी मंदिर परिसर में एहतियातन रोपवे और पैदल मार्ग भी बंद कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन सारे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर फिलहाल मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है, जो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे उन्हें वापस भेजा गया है। मंदिर मार्ग पर भी पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: इन जिलों में हो सकती है ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट