The US Open : 'परिवार के साथ पल बिताने को लेकर उत्साहित हूं', अमेरिकी ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे जॉन इस्नर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। टेनिस इतिहास में सबसे लंबा मैच जीतने का रिकॉर्ड रखने वाले जॉन इस्नर अमेरिकी ओपन के बाद इस खेल से संन्यास ले लेंगे। अमेरिका के छह फुट 10 इंच लंबे इस्नर ने बुधवार को अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, यह बदलाव आसान नहीं होगा लेकिन मैं अपने परिवार के साथ प्रत्येक पल बिताने को लेकर उत्साहित हूं। इस्नर ने सोमवार से न्यूयॉर्क में शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन का जिक्र करते हुए दिखा, आखिरी बार उन्हें हराने का समय आ गया है।

https://www.instagram.com/p/CwTe_gdOiI_/?img_index=1

अमेरिका का यह 38 वर्षीय खिलाड़ी 2018 में विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग पर पहुंचा था। उन्होंने अपने करियर में 16 एकल खिताब जीते। 

इस्नर ने अपने करियर में 14 हजार से अधिक ऐस लगाए जो एटीपी रिकॉर्ड है। इनमें से 113 ऐस उन्होंने निकोलस माहूट के खिलाफ 2010 में विंबलडन के पहले दौर के मैच में लगाए थे। यह मैच तीन दिन में समाप्त हुआ था और कुल 11 घंटे पांच मिनट तक चला था। इस्नर ने इस मैच के पांचवें सेट में 70-68 से जीत दर्ज की थी। 

ये भी पढ़ें : अब चुनाव आयोग के लिये बल्लेबाज़ी करेंगे सचिन तेंदुलकर, वोटरों के होंगे 'नेशनल आइकॉन'

संबंधित समाचार