बरेली: जोगी नवादा में आखिरी सोमवार की चुनौती, सुरक्षा को लेकर चौकस पुलिस
बरेली, अमृत विचार। बारादरी के जोगी नवादा में श्रावण माह में सात सोमवार गुजर गए हैं। केवल एक सोमवार बाकी रह गया है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस सोमवार को भी शांति से निपटाने में जरा भी लापरवाही नहीं करना चाहता है।
शांति व्यवस्था बनाए रखना अभी भी चुनौतियों से कम नहीं है। तीसरे सोमवार के बाद अखबार की सुर्खियों में आ गया था। कांवड़ ले जाने के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए बवाल में पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ी थी, जिसके बाद तत्काल एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया। उनके बाद घुले सुशील चंद्रभान को जिम्मेदारी मिली थी।
तब से लगातार पुलिस का सारे क्षेत्र में पहरा है। सोमवार तक पुलिस के लिए चुनौती भरे दिन हैं। हालांकि जोगी नवादा क्षेत्र की स्थिति सामान्य है। किसी भी प्रकार का कोई ऐसा घटनाक्रम नहीं हुआ है, जिससे पुलिस को दिक्कत का सामना करना पड़ा हो। सात सोमवार गुजर चुके हैं अब केवल एक सोमवार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- बरेली के नवाब ने भी चंद्रयान-3 का डिजाइन बनाने में निभाई अहम भूमिका
