संभल: मोटर पार्ट्स व सब्जी की दुकान से चुराया हजारों का सामान, सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का किया प्रयास
मुंसिफ रोड व स्टेशन रोड पर दो दुकानों में चोरी से लोगों में रोष
सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का प्रयास करता कैमरे में कैद चोर।
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। चोरों ने मोटर पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़ हजारों रुपये का सामान निकाल लिया। जबकि कुछ दूरी पर स्थित फल व सब्जी की दुकान से भी माल चुरा लिया। चोरी का माल ई-रिक्शा में ले जाते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। एक चोर ने दुकान के पास ही लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का प्रयास किया। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में रोष व्याप्त है। रात को पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है।
बरसात का मौसम चोरों के लिए भी लाभदायक सिद्ध हो रहा है। बुधवार की रात हल्की बूंदाबादी में भी चोरों की सक्रियता दिखाई दी। गीता कालोनी निवासी विनोद गोयल की मुंसिफ रोड पर पशु चिकित्सालय के पास मोटर पार्ट्स की दुकान है। वह रात आठ बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए। रात दो बजे एक युवक ने मुंसिफ रोड स्थित साकेत कॉलोनी के गेट के पास लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का प्रयास किया।
मगर सफल नहीं हो सका। इसके बाद चोरों ने पास ही स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़ लिए। दुकान में रखा इनवर्टर व बैटरा और जरुरी मोटर पार्ट्स चोरी कर लिए। इसके बाद 60 कदम की दुकान पर स्टेशन रोड स्थित फल व सब्जी की दुकान पर पहुंचे। यहां दुकान के ताले तोड़ कर दो सेब की पेटी सहित महंगी बिकने वाली सब्जी समेट लीं। शहर में आए दिन सूने मकानों व दुकानों में चोरी की घटनाएं होने से व्यापारियों व नागरिकों में रोष व्याप्त है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: दूसरे दिन भी जिद पर अड़े रहे किसान, जारी है अनिश्चितकालीन धरना
