मुरादाबाद: दूसरे दिन भी जिद पर अड़े रहे किसान, जारी है अनिश्चितकालीन धरना

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के नई टाउनशिप विकसित करने के लिए 11 गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान यूनियन पदाधिकारी किसानों के साथ दूसरे दिन भी प्राधिकरण कार्यालय में धरने पर डटे रहे। किसान वहीं पर खाना बनाकर खा रहे हैं और प्राधिकरण के इस प्रस्तावित टाउनशिप का विरोध जता रहे हैं।

गुरुवार सुबह से ही एमडीए कार्यालय परिसर में किसानों की भीड़ बढ़ने लगी। सुबह के नाश्ते के बाद किसानों ने अपनी बात रखी। कहा कि अभी यहां पर कम लोग हैं। दिन में पैर रखने की भी जगह नहीं रहेगी। किसी भी कीमत पर हम अपनी जमीन नहीं देंगे। विकास प्राधिकरण द्वारा जो भी अधिग्रहण की योजना बनाई है उसे निरस्त किया जाए। अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। 

किसान अपनी जमीन देने के लिए नहीं तैयार हैं इसलिए योजना को निरस्त किया जाए। दोपहर में कार्यालय परिसर में ही किसानों ने खाना बनाकर वहीं खाया। किसानों ने कहा कि जब तक योजना निरस्त नहीं होगी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। 

धरने को देखते हुए सुबह से ही सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर, मझोला थाने की पुलिस और मजिस्ट्रेट वहां पर पहुंच गए। धरने में भाकियू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नौ सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ. चरन सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, खजान सिंह, पंकज चौधरी, राजेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, बीके सैनी, कविंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, पवन, शीशपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- संभल: दंपति को बंधक बनाकर पांच लाख की लूट, जेवर व नकदी लूटकर फरार हुए बदमाश

संबंधित समाचार