हरदोई : फर्जी तरीके से बिजली का मीटर लगाते हुए पकड़ा गया युवक, मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। फर्ज़ीवाड़ा करने वाले कब क्या बन जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। बिजली महकमें से एक ऐसा मामला पकड़ा गया, जिसमें एक युवक फर्ज़ी तरीके से मीटर लगाते हुए पकड़ लिया गया। इस मामले में जेई दिनेश यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है।

बताया गया है कि शुक्रवार को शहर के मोहल्ला प्रेमनगर में श्याम शुक्ला नाम का युवक बिजली कर्मी बन कर वहां एक मकान में बिजली का मीटर लगाने पहुंच गया। इसी बीच किसी तरह महकमें के ज़िम्मेदारों को भनक लग गई और उन्होंने उसे दबोच लिया। जेई दिनेश यादव ने बताया है कि श्याम शुक्ला ने अपने को कछौना कोतवाली के जानपुर का रहने वाला बताया है। उसने प्रेमनगर के एक मकान से 500 मीटर बिजली की लाइन खींची और वहां मीटर भी लगाया। 

जेई का कहना है कि श्याम शुक्ला कर्मचारी नहीं है और न ही उसके पास मीटर लगाए जाने के लिए दिया जाने वाला लेटर था। कोतवाली शहर पुलिस ने जेई की तहरीर पर श्याम शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है। आखिर श्याम शुक्ला के पास बिजली का मीटर कहां से आया ? इस बारे में गहराई से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -हरदोई में वसूली करते पकड़ा गया फर्जी फूड इंस्पेक्टर

संबंधित समाचार