लखनऊ बनारस रुट की बीस ट्रेनें 45 दिन तक रहेंगी निरस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। वाराणसी स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग के तहत उत्तर रेलवे प्रशासन नान इंटरलाकिंग का कार्य करेगा। एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक 45 दिनों तक दस जोड़ी ट्रेनें लखनऊ बनारस रूट की निरस्त रहेंगी। कई ट्रेनें बीच रास्ते रद्द रहेंगी। ट्रेन नंबर 14203/04 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 20 सितंबर से 15 अक्तूबर तक लोहता में निरस्त होगी। 

वाराणसी-नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस 12 सितंबर से 14 अक्तूबर तक और नई दिल्ली-वाराणसी महामना एक्सप्रेस 11 सितंबर से. 13 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस नौ सितंबर से 14 अक्तूबर तक, जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 10 सितंबर से 15 अक्तूबर तक, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 11 सितंबर से 15 अक्तूबर तक, आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 12 सितंबर से 16 अक्तूबर तक, ट्रेन 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस 15 सितंबर से 13 अक्तूबर तक, 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस 16 सितंबर से 14 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह, ट्रेन 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12 सितंबर से 14 अक्तूबर तक. 14004 नई दिल्लीमालदा टाउन एक्सप्रेस 10 सितंबर से 12 अक्तूबर तक, बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस 11 सितंबर से, 16 अक्तूबर तक, अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस नौ सितंबर से 14 अक्तूबर तक, ओखा-गुवाहाटी द्वारिका एक्सप्रेस 15 सितंबर से 13 अक्तूबर तक, गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 11 सितंबर से नौ, अक्तूबर तक, गांधी धाम-कामाख्या एक्सप्रेस 23 सितंबर से 14 अक्तूबर तक और कामाख्या-गांधीधाम, एक्सप्रेस 20 सितंबर से 11 अक्तूबर तक निरस्त होगी।

ये ट्रेनें बीच में निरस्त होंगी
वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस 11 सितंबर से 16 अक्तूबर तक सुलतानपुर से चलेगी। जम्मूतवी वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 10 सितंबर से 15 अक्तूबर तक सुलतानपुर पहुंचकर निरस्त होगी। इसके अलावा वाराणसी-इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस 10 सितंबर से 15 अक्टूबर तक, इंदौर-वाराणसी काशी महाकाल एक्सप्रेस आठ सितंबर से 13 अक्तूबर तक सुलतानपुर तक चलेगी। वाराणसी-लखनऊ शटल सुपरफास्ट 10 सितंबर से 15 अक्तूबर तक शिवपुर से चलेगी। मरुधर एक्सप्रेस 10 सितंबर से 15 अक्तूबर तक लखनऊ तक ही चलेगी। इसके अलावा रेलवे कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाने का निर्णय लिया है ।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : चारबाग से आलमनगर पहुंचने में ट्रेनों को लग गये चार से पांच घंटे

संबंधित समाचार