रामपुर : धारा-144 लागू होते हुए आजम खां ने कर दिया ये ऐलान, चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई पुलिस
रामपुर, अमृत विचार। पिछले दिनों सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की ओर से एक वीडियो के जरिए जौहर विश्व विद्यालय में 26 अगस्त यानि आज श्रमदान के आयोजन की अपील की थी। इस पर शुक्रवार रात ही पुलिस अलर्ट हो गई और आजम खां को नोटिस भेज दिया।
दरअसल, जिले में त्योहारों के चलते धारा-144 लागू है। बिना अनुमति भीड़ को एकत्रित नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में सीओ सिटी द्वारा आजम खां को नोटिस भेजा गया है। यहां तक पुलिस ने जौहर विवि जाने वालों मार्गों पर पुलिस तैनात कर दी है। आजम खां के कार्यालय और घर के पास भी पुलिस का कड़ा पहरा है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: नाबालिग के अपहरण में दोषी को चार साल की कैद, चार साल पुराने मामले में हुई सजा
