हल्द्वानी: हादसा नहीं, षड्यंत्र के तहत हुई वृद्धा के इकलौते बेटे की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप, बनभूलपुरा पुलिस पर भी गंभीर आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाइक सवार दोस्तों में सबसे पीछे बैठे युवक की मौत हो गई और इसे हादसा बताया गया, लेकिन अब मृतका की बुजुर्ग मां ने इसे षड्यंत्र के तहत हत्या करार दिया है। महिला ने मामले में कोर्ट से दखल की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर बनभूलपुरा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बनभूलपुरा पुलिस पर भी आरोपियों से सांठगांठ का आरोप लगाया है। 

नईबस्ती बनभूलपुरा निवासी शाईस्ता ने कोर्ट को दी शिकायत में कहा, उसके पुत्र आसिफ का मोहल्ले में ही रहने वाले सोनू उर्फ अरशान की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती उसके पुत्र के साथ शादी की जिद पर अड़ी थी, लेकिन सोनू इसका विरोध कर रहा था। जिसके चलते अरशान ने आसिफ के साथ कई बार मारपीट भी की और उसे जाने से मारने की धमकी दे रहा था।

आरोप है कि बीती 4 सितम्बर की रात सोनू अपने दोस्तों अहद पुत्र अनवार और मो. नईम पुत्र मो. यामीन के साथ साजिश के तहत आसिफ को घर से बाइक पर ले गया। इस बीच तीनों ने गौलापार में आसिफ को बाइक से धक्का देकर गिरा दिया। जिससे आसिफ की मौत हो गई और आरोपियों ने इसे हादसे की शक्ल देने के लिए खुद के भी बाइक समेत गिरने की बात कही।

मामले में पीड़िता ने बनभूलपुरा पुलिस की भूमिका पर भी संदेह जताया है और कहा कि नियमत: हादसे वाली बाइक को थाने से नहीं छोड़ना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने छोड़ दी। आरोप यह भी है कि मामले में तहरीर देने के बाद भी बनभूलपुरा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश के बाद गत वर्ष सितम्बर में हुई इस घटना में पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है।