मुरादाबाद: यूट्यूबर की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, एक दिन पूर्व हुआ था लापता... गन्ने के खेत में शव मिला
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद), अमृत विचार। एक दिन पूर्व लापता यूट्यूबर का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। जानकारी होने पर मौके पर लोगों भीड़ जुट गई। किसी तरह पुलिस प्रशासन ने भीड़ को हटाकर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा अफजल निवासी 23 वर्षीय जितेंद्र पुत्र लोलीन सिंह यूट्यूबर था और उजाला 91 के नाम से दो अन्य साथियों के साथ चैनल चलाता था। शुक्रवार सुबह वह घर से निकट के गांव दुल्लापुर जाने की बात कहकर गया, लेकिन शाम तक घर नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की किन्तु वह कहीं नहीं मिला। जिस पर उसके भाई राजकुमार ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। शनिवार सवेरे 10 ताराबाद गांव के निकट गन्ने के खेत में अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली।
सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी, कोतवाली प्रभारी विजेंद्र पाल सिंह पुलिस बाल के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के क्षेत्र के कई गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। युवक के परिजनों ने शव की पहचान की। किसी तरह पुलिस ने भीड़ को हटाकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण संदीप मीणा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने विधि विज्ञानशाला टीम को बुलाया। टीम ने जांच पड़ताल कर स्लाइड बनाई। पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक रुमाल और डंडा मिला है।
इन पर पास खून लगा था। मृतक की बाइक भी मिल गई। घटनास्थल पर प्रतीत होता है कि जितेंद्र की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई है। हत्या के समय उसने काफी संघर्ष किया होगा । खेत में काफी दूरी तक गन्ने टूटे पडे़ थे। संघर्ष के और भी निशान दिखाई दे रहे थे। जितेन्द्र के बड़े भाई राजकुमार, बबलू, पिता लोलीन सिंह, माता उसकी बहनों का बुरा हाल है।
हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में विभिन्न चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच करनी शुरू कर दी है। कुछ लोग हत्या का कारण लेनदेन मान रहे हैं तो कुछ प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं। शनिवार शाम तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने दो लोगों को देर रात हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा ।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अधिकारियों ने मानी किसानों की मांग, धरना समाप्त
