पश्चिम बंगाल : बांग्लादेश सीमा पर 3.12 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बारासात। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक ट्रक से 3.12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को पेट्रापोल चौकी पर एक ट्रक की तलाशी के दौरान बीएसएफ की 145 बटालियन के जवानों को वाहन के अलग-अलग हिस्सों में छिपाए गए सोने के बिस्कुट के दो पैकेट मिले। 

अधिकारियों के मुताबिक, बांग्लादेश से भारत आया यह ट्रक खाली था। उन्होंने बताया कि ट्रक से 5.24 किलोग्राम वजन के सोने के 45 बिस्कुट जब्त किए गए और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

ये भी पढ़ें-  झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में लुटेरों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार 

संबंधित समाचार