खटीमा: धान के खेत में पड़ा मिला युवक मृत, सनसनी
दिल्ली में करता था प्राइवेट नौकरी, पांच दिन पहले रक्षा पर्व के लिए आया था घर
शनिवार की शाम को घर से निकला था, परिजनों ने सोचा दोस्तों के साथ होगा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम नौगवांठग्गू में धान के खेत में एक युवक मृत मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार ग्रामीणों को रविवार की सुबह करीब सात बजे नौगवांठग्गू में गांव के ही 25 वर्षीय आकाश कुमार पुत्र मेघनाथ धान के खेत में मृत पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि आकाश दिल्ली में निजी कंपनी में कार्य करता था। जो पांच दिन पहले ही राखी के त्योहार के लिए छुट्टी पर घर आया था। परिवार में दो भाई में बड़ा भाई नरेंद्र कुमार, मां आशा देवी, बहन मधु है।
आकाश शनिवार की शाम करीब 4 बजे दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर निकला था। आकाश के मामा प्रेम बहादुर ने बताया कि आकाश अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गया था। इसलिए उसे संपर्क नहीं हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: जेसीबी की चपेट में आने से युवक की मौत