आईएमए चुनाव: 20 सितंबर को होगा डॉक्टरों के बीच रोमांचक मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। जिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के वार्षिक चुनाव की घोषणा नामांकन खत्म होने के साथ हो गई है। चुनाव की घोषणा होते ही डाक्टरों के बीच सियासी पैंतरेबाजी भी जोर पकड़ रही है। अध्यक्ष पद के लिए डाक्टरों ने आपसी सहमति कर नाम वापस कराने की कवायद कर दी है। आईएमए वर्तमान …

बरेली,अमृत विचार। जिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के वार्षिक चुनाव की घोषणा नामांकन खत्म होने के साथ हो गई है। चुनाव की घोषणा होते ही डाक्टरों के बीच सियासी पैंतरेबाजी भी जोर पकड़ रही है। अध्यक्ष पद के लिए डाक्टरों ने आपसी सहमति कर नाम वापस कराने की कवायद कर दी है।

आईएमए वर्तमान अध्यक्ष डा. राजेश अग्रवाल ने बताया कि चुनाव के लिए छह सदस्यों की टीम का गठन होता है। नामांकन के दौरान जो नाम सामने आए हैं। उनका भलीं भांति अवलोकन करने के बाद टीम ने सूची जारी की है। 15 सितंबर तक आवेदक आपसी सहमति कर नाम वापस ले सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद शेष प्रत्याशियों की सूची दोबारा जारी की जाएगी।

इस बार पदाधिकारी निर्विरोध भी चुने जा सकते है। इसके अलावा कुछ डॉक्टरों ने दो पदों के लिए भी आवेदन किया है, जिससे स्पष्ट नही हो पा रहा कि वे किस पद पर चुनाव लड़ेंगे, कुछ डॉक्टर गठजोड़ के लिए सियासी पैंतरेबाजी भी अपना रहे है। कोरोना काल में होने वाला यह चुनाव बेहद रोमांचक है। फिलहाल अब तक अध्यक्ष पद के लिए डा. हिमांशु अग्रवाल, डा. राघवेन्द्र शर्मा, डा. राजीव अग्रवाल, डा.विमल भारद्वाज, डा. विनोद पागरानी ने नामांकन कराया है।

संबंधित समाचार