लखनऊ : गोदाम पर बन रही थी नकली उर्वरक, ताला तोड़ की जब्त
चिनहट के हरदासी खेड़ा में काफी मात्रा में पकड़ा तैयार व कच्चा माल
लखनऊ, अमृत विचार। चिनहट में कृषि विभाग ने पुलिस के साथ एक गोदाम पर ताला तोड़कर छापा मारा तो काफी मात्रा में नकली उर्वरक बरामद हुई। मौके से तैयार सैकड़ों उर्वरक की बोरी, शीशी समेत कच्चा माल मिला। जिसके चार सैंपल लेकर गोदाम सील किया गया।
मंगलवार देर शाम जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह को चिनहट के हरदासी खेड़ा में एक गोदाम पर नकली उर्वरक बनाने की सूचना मिली। वह संबंधित थाने के उपनिरीक्षक मोहित कुमार के साथ पहुंचे। लेकिन, गोदाम पर ताला लगा मिला। जो तोड़कर अंदर घुसे। जांच की तो काफी मात्रा में नकली जैविक व कार्बनिक उर्वरक बोरियों में पैक मिली। तमाम तरह के कीटनाशक शीशियां में भरे मिले। कच्चा माल अधिक मात्रा में मिला। जिसके चार नमूने लिए गए। मौके पर कोई नहीं मिला। न ही गोदाम चलाने व काम करने वालों की जानकारी हो सकी।
.jpg)
फिलहाल जिला कृषि अधिकारी ने गोदाम सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया। बताया कि 100 बोरी उर्वरक, 100 शीशी में तरल उर्वरक समेत काफी मात्रा में कच्चा माल मिला है। आशंका है कि मिलावटी कच्चा माल लाकर यहां पैक किया जाता है। यह नमूनों के परीक्षण से साबित होगा। गोदाम किसका है और कहां बिक्री की जाती है यह पुलिस के साथ जांच कर रहे हैं। पकड़े जाने पर एफआईआर कराएंगे।
ये भी पढ़ें -बहराइच : वीजा बनवाने के नाम पर 2.40 लाख ठगे, वापस मांगी रकम तो पाकिस्तान मेड पिस्टल की फोटो भेज दी धमकी
