पीलीभीत: शौच को गई किशोरी से दुष्कर्म, शोहदे ने ठूंस मुंह में कपड़ा..जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पीलीभीत, अमृत विचार। घर से कुछ ही दूरी पर स्थित खेत में शौच के लिए किशोरी को गांव के ही शोहदे ने बुरी नियत से पकड़ लिया। किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि वह शोर न मचा सके।इसके बाद डरा धमकाकर जबरन दुष्कर्म किया। किसी तरह किशोरी घर पहुंची और घटना परिवार वालों को बताई।

बरखेड़ा पुलिस पिता से मिली तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। बरखेड़ा थाने में दी गई तहरीर में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बेटे के साथ काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थ।

उनकी 16 वर्षीय पुत्री 27 अगस्त की सुबह नौ बजे घर से कुछ ही दूरी पर एक खेत में शौच को गई थी। कुछ देर बाद पीछे से गांव का अभिषेक आ धमका। उसने किशोरी को पकड़ लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।

इसके बाद किशोरी से दुष्कर्म किया। दरिंदगी के बीच मुंह में ठूंसा गया कपड़ा निकल गया और किशोरी चीखने चिल्लाने लगी। शोर सुनकर कुछ  ग्रामीण मौके पर गए। इस पर आरोपी किशोरी को धमकी देकर भाग गया। किशोरी डरी सहमी हालत में घर आई। पहले तो खुद के साथ हुई घटना को धमकी से घबराकर छिपाए रही।  

29 अगस्त की रात  को वह अपने बेटे के साथ घर पहुंचे तो उसे गुमसुम देख परिवार के सदस्यों ने कई बार पूछा। तब जाकर किशोरी ने बीती रात घटना बताई। आरोपी से परिवार को खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।  इंस्पेक्टर बरखेड़ा राजवीर सिंह परमार ने बताया कि मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: हापुड़ कांड के विरोध में गरजे अधिवक्ता, डीएम-एसपी और सीओ पर कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार