सीएम योगी ने दी विश्व संस्कृत दिवस की बधाई, लिखा Tweet
लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व संस्कृत दिवस पर सभी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट लिखकर इस ख़ास दिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। बताते चलें कि भारत में प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को ऋषियों के स्मरण तथा पूजा और समर्पण का पर्व माना जाता है। वैदिक साहित्य में इसे श्रावणी कहा जाता था। इसी दिन गुरुकुलों में वेदाध्ययन कराने से पहले यज्ञोपवीत धारण कराया जाता है।
सर्वेभ्यः विश्व-संस्कृत-दिवसस्य हार्दिक्यः शुभकामनाः।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 31, 2023
जयतु संस्कृतम्। जयतु भारतम्।। pic.twitter.com/icDtxCPEmK
ये भी पढ़ें -31 अगस्त का इतिहास: आज ही के दिन ब्रिटेन की राजवधू डायना की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत
