मुरादाबाद : बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, की दीर्घायु की कामना
मुरादाबाद, अमृत विचार। भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भाईयों की दीर्घायु जीवन की कामना की। वहीं भाईयों ने बहनों को विभिन्न उपहार भेंट स्वरूप दिए। रक्षा बंधन को लेकर महानगर में काफी चहल पहल देखी गई। लोग विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करते नजर आए।
महानगर में बुधवार देर रात से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरु हो गया था। बहनों ने पहले भाई की आरती उतारी और टीका लगाकर राखी बांधी। बहनों ने अपनी प्यारी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। हर उम्र के लोगों में पर्व मनाने को लेकर उत्साह देखने को मिला। छोटी बहनों ने अपनी नन्हें मुन्नें भाईयों ने को राखी बांधकर अपना प्यार साझा किया।
दूसरी ओर बुजुर्ग भाई बहनों ने भी त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया। उधर बाजारों में खूब रौनक देखने को मिली। लेकिन, रेलवे और बस स्टेशन पर यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिली। यात्रियों को बैठने की सीटों के लिए मारा मारी करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों का मंडल के शिक्षकों को मिला इनाम
