रामपुर : मिलक के किसान की बेटी बनी जज, घर में खुशी का माहौल
मिलक (रामपुर), अमृत विचार। बुधवार को देर रात आए यूपी पीसीएस जे के अंतिम परिणाम में मिलक निवासी किसान की बेटी शोभा रानी ने 204 रैंक हासिल कर जज बनने का सपना पूरा कर लिया। शोभा रानी ने यह मुकाम हासिल कर माता पिता के साथ साथ पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया।
परिणाम आने बाद से ही शोभा रानी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वर्ष 2022 के पीसीएस जे परीक्षा परिणाम में कुल 302 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जिसमें 55 प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: पानी की टंकी के निर्माण को लेकर खेमपुर में प्रधान एवं पूर्व प्रधान गुट में फायरिंग, एक की मौत
