बरेली: विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी अब खुद खरीद सकेंगे टूल किट
बरेली, अमृत विचार। विश्वकर्मा श्रम सम्मान के बाद अब केंद्र सरकार की शुरू हुई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को जिले में लागू कर दिया गया है। मुख्य सचिव का पत्र आने के बाद जिला उद्योग केंद्र ने इस योजना से लोगों को जोड़ने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसमें लाभार्थियों को पांच दिन की ट्रेनिंग के बाद सरकार की ओर से टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र माेदी ने लाल किले से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। 22 अगस्त को लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इस योजना को लागू कर दिया गया है। प्रभारी उपायुक्त उद्योग अर्चना पालीवाल ने बताया कि नई योजना में कई सुविधाओं को बढ़ाया गया है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ट्रेनिंग पूरी करने वालों को विभाग की ओर से टूल किट दी जाती है लेकिन इसमें लाभार्थियों को टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे, इससे वे जरूरत के हिसाब से सामान की खरीदारी कर सकेंगे। इस योजना के तहत 15 सितंबर तक 18 हजार नए लोगों का पंजीकरण कराने का लक्ष्य मिला है। 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
योजना में ये स्वरोजगार शामिल
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, चटाई, झाड़ू, डलिया, कारपेंटर, नाव, अस्त्र, लोहार, ताला, हथौड़ा और टूलकिट, गुड़िया और खिलौने, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वालों को शामिल किया गया है। प्रभारी उपायुक्त उद्योग ने बताया कि इस योजना में कई ट्रेड को शामिल किया गया, जो अब तक नहीं थे।
ये विभाग करेंगे अभ्यर्थियों का सत्यापन
प्रभारी उपायुक्त उद्योग के अनुसार इस योजना का लाभ लेने के लिए लोग pmvishkarma.gov.in पर जनसुविधा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन पंचायती राज, नगर विकास, समाज कल्याण, कौशल विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक, ब्लॉक, तहसीलों, ग्राम सचिवों की मदद से सत्यापन कराया जाएगा।
त्रिस्तरीय चयन समिति का गठन डीएम करेंगे। उसी के माध्यम से अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा। योजना के तहत लाभार्थी को एक लाख का लोन 15 महीने के लिए पांच प्रतिशत ब्याज की दर पर मिलेगा। 15 महीने में मूल धन और ब्याज को चुकता करने पर 30 माह के लिए दो लाख का ऋण मिलेगा। -सर्वेश्वर शुक्ला, संयुक्त आयुक्त उद्योग
ये भी पढे़ं- बरेली: चाचा पर भाले से किया हमला, इलाज के दौरान मौत
