रामपुर: बहल्ला नदी में डूबकर 13 वर्षीय किशोर की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा
रामपुर/टांडा, अमृत विचार। बहल्ला नदी में डूबने से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वह शुक्रवार को घर से अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। नदी में हाथ धोते समय पैर फिसलने से नदी में गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गई। घर वालों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार किया है।
नगर के मोहल्ला मस्जिद कोहना निवासी गौहर अली का 13 वर्षीय पुत्र अबू तल्हा मदरसे का छात्र था। शुक्रवार को मदरसे की छुट्टी होने के कारण अपने साथियों के साथ घर से बाहर नदी की ओर खेलने गया था। बताते हैं कि नदी में हाथ धोते समय अबू तल्हा का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। गहराई वाले क्षेत्र में जाने से वह डूब गया।
साथ गए बच्चों ने घबराकर मोहल्ले में आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन और आसपास के लोग सहित स्थानीय गोताखोर तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना पर पालिकाध्यक्ष पति हाजी सरफराज आलम, भाजपा नेता मकसूद लाला, शरीफ अहमद और व्यापार मण्डल के हाजी शकील सहित प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचौरी, तहसीलदार के के चौरसिया और हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच गए।
गोताखोरों ने नदी के गहरे पानी से बालक को खोजकर बाहर निकाला। लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। गौहर अली के तीन बच्चों में अबू तल्हा दूसरे नम्बर का था।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, दो घायल
