रामपुर: बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, दो घायल
कोयली कोयला टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन ने रौंदा
रामपुर, अमृत विचार। भोट थाना क्षेत्र में बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने पीछ से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें दो की मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा गया। आनन फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जबकि दो घायलों को उपचार के लिए मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। पुलिस को अज्ञात वाहन के खिलाफ परिजनों ने तहरीर दी है। एक परिवार में दो मौते होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें:- South Africa: जोहान्सबर्ग की इमारत में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हुई, 200 से ज्यादा परिवार बेघर
