UP IAS Transfer: यूपी में कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले, आलोक सिंह बने कानपुर देहात के डीएम
लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों को तबादले किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार 2012 बैच के आईएएस ऑफिसर उमेश मिश्र जो कि बिजनौर के डीएम थे, उन्हें अब कुशीनगर का डीएम बनाया गया है। 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर महेंद्र सिंह तंवर जो कि गोरखपुर प्राधिकरण के VC पद पर तैनात थे, उन्हें अब संतकबीर नगर का डीएम बनाया गया है।
- अंकित अग्रवाल रामपुर के जिलाधिकारी
- आलोक सिंह डीएम कानपुर देहात बने
- प्रेम रंजन एटा से जिलाधिकारी बने
- अक्षय त्रिपाठी डीएम ललितपुर बने
- महेंद्र सिंह तंवर डीएम संतकबीरनगर
- रविंद्र कुमार मंदार बिजनौर के DM बने
- उमेश मिश्रा कुशीनगर के नए डीएम बने
- प्रियंका निरंजन मिर्जापुर की डीएम बनीं
- दिव्या मित्तल को बस्ती का डीएम बनाया
- कानपुर देहात की विवादित डीएम नेहा जैन हटीं
- नेहा जैन विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक बनीं।
