गाजियाबाद पहुंचे जेपी नड्डा, 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान का किया शुभारम्भ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गाजियाबाद, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को यहाँ पहुंचे। उन्होंने 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान का शुभारम्भ किया। सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष शहीद मेजर मोहित शर्मा के मोहननगर आवास पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिटटी के घड़े में एक चुटकी मिटटी और चावल के दो दाने एकत्र किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के वीर शहीदों और अमर बलिदानियों को हम कभी नहीं भुला सकते हैं। 

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये संकल्प लिया है कि साल 2047 तक भारत को हर मोर्चे पर एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जनभागीदारी आवश्यक है। इसी लिए इस अभियान के माध्यम से देश के प्रत्येक गाँव की मिटटी और जहाँ मिटटी ना हो वहां से चावल के दो दाने एकत्र कर मिटटी के कलश में भरकर पालिका अध्यक्ष को भेंट करें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में प्रत्येक देशवासी को अपना योगदान देना होगा। 

ये भी पढ़ें -UP IAS Transfer: यूपी में कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले, आलोक सिंह बने कानपुर देहात के डीएम

संबंधित समाचार