नागराज...डोगा...चाचा चौधरी, याद हैं न अपने सुपर हीरो  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

विवेक सागर, बरेली। क्या आपको डोगा...नागराज...ध्रुव...चाचा चौधरी याद हैं। जिन्होंने 80-90 का दशक देखा है, वे लोग इन्हें अच्छी तरह जानते होंगे। उस दौर में हाथों में स्मार्ट फोन नहीं हुआ करते थे। न ही कम्प्यूटर शायद किसी ने देखा होगा। परिवार के लोग एक साथ बैठकर बातें किया करते थे और घर में पिता जी या बड़े बुजुर्ग कहानियां सुनाते थे। खेल भी आज की तरह नहीं होते थे। वहीं जब कॉपी-किताबों से भरा बैग लेकर स्कूल जाते थे, तो उसमें एक खास चीज जरूर होती थी...कॉमिक्स। जिनमें हमारे सुपर हीरोज होते थे। स्कूल में टीचर से आंख बचाकर किताब में रखकर कॉमिक्स को जैसे-तैसे पढ़ ही लिया करते थे। भले ही मार क्यों न खानी पड़ जाए। 

अपने सुपर हीरोज का रहता था बेसब्री से इंतजार
चाचा चौधरी, नागराज, डोगा, भोकाल, सुपर कमांडो ध्रुव, परमाणु, इंस्पेक्टर स्टील, शक्ति, अंगारा, तिरंगा, भेड़िया जैसे कई कैरेक्टर हमारे सुपर हीरो थे। जिनकी तरह बनने की हम भी कोशिश करते थे। कॉमिक्स में मिलने वाले इन सुपर हीरोज का बेसब्री के साथ इंतजार होता था।

image demo - 2023-09-03T143236.889

उन दिनों राज, मनोज, डायमंड, आर्ची, तुलसी, चंपक आदि पब्लिकेशन छाए हुए थे। जिनके सुपर हीरो की कॉमिक बुक आने का हर किसी को इंतजार रहता था। साइकिल से दुकानों पर जाकर आए दिन पूछते थे कि कॉमिक्स का सेट कब तक आएगा। वहीं सेट आने पर या तो खरीदकर पढ़ते थे या फिर किराए पर कॉमिक्स लेकर पढ़ते थे। 

image demo - 2023-09-03T142201.441

कॉमिक्स का दौर गया, आया नया सुपर हीरो 'शक्तिमान'
इसके बाद धीरे-धीरे दौर बदला और कॉमिक्स कहीं खोती चली गई। साथ ही हमारे सुपर हीरो भी हमसे दूर हो गए। लेकिन इस बीच हमारा एक नया सुपर हीरो हमारे बीच आया, नाम था...शक्तिमान। जो लंबे समय तक लोगों के बीच लोकप्रिय रहा। डीडी नेशनल पर आने वाले 'शक्तिमान' सीरियल के शुरू होने से पहले ही बच्चे और बड़े सभी टीवी के सामने चिपक कर बैठ जाते थे। जिसमें गंगाधर का किरदार सभी को खूब भाता था, जो पल भर में ही 'शक्तिमान' बनकर गोल-गोल घूमते हुए दुश्मनों के छक्के छुड़ा देता था। लेकिन आप ये किसी को मत बताना कि 'गंगाधर ही शक्तिमान है'। इस बीच धीरे-धीरे हमारा ये सुपर हीरो भी हमसे दूर होता चला गया और हम भी बड़े हो चुके थे। 

image demo - 2023-09-03T141949.587

अब छाए स्पाइडर मैन, बैटमैन और हल्क जैसे सुपर हीरो
अब अगली पीढ़ी का जमाना आ गया। जिसके साथ नए-नए सुपर हीरो भी आ गए। टीवी पर कार्टून फिल्मों और बच्चों के सीरियलों ने अपनी जगह बना ली। कैप्टन अमेरिका, बैटमैन, स्पाइडर मैन, वंडर वुमेन, वूल्वरिन, हल्क, डेडपूल, मिस्टर फैंटास्टिक जैसे कैरेक्टर अब बच्चों के सुपर हीरो हैं। जो अच्छाई की राह पर चलने और बुराई के खिलाफ लड़ने की सीख भी देते हैं, जिनकी तरह बच्चे भी बनना चाहते हैं। चाहें दौर कोई सा भी रहा हो...हमारे साथ हमेशा कोई न कोई सुपर हीरो रहा है, जिनकी सुपर पावर ने हमें आकर्षित किया है। तो आपका सुपर हीरो कौन है? 

image demo - 2023-09-03T141645.380

टीवी, मोबाइल और इंटरनेट का किताबों पर पड़ा असर
बड़ा बाजार स्थित सिनेमा बुक डिपो के संचालक इकबाल सिंह ने बताया कि उनकी दुकान करीब 65 साल पुरानी है, जिस पर पहले उनके पिताजी बैठते और उनके देहांत के बाद से वह दुकान को संभालते हैं। पहले जिस तरह किताबों को लेकर क्रेज देखने को मिलता था, वो अब नहीं रहा है। पहले कॉमिक्स, नॉवेल, मैगजीन और कहानी आदि की किताबों की खासी डिमांड रहती थी। लेकिन जैसे-जैसे लोगों के हाथों में मोबाइल फोन आया वैसे-वैसे किताबों की डिमांड घटती चली गई। जबकि पिछले करीब 10 सालों में ज्यादा फर्क देखने को मिला है। अब सिर्फ नाम मात्र के लोग ही किताबें खरीदने पहुंचते हैं। उनका कहना है कि टीवी, मोबाइल और इंटरनेट की सबसे ज्यादा मार किताबों पर ही पड़ी है, जिसके चलते अब लोगों ने किताबों से दूरी बना ली है।

ये भी पढ़ें- शादी की पहली सालगिरह पर वाइफ को गिफ्ट की AK-47 राइफल, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद मचा बवाल

संबंधित समाचार