रुद्रपुर: कटिंग मशीन दिखाकर युवक से ठगे लाखों रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

ऑनलाइन दिखाई थी कटिंग मशीन

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

रुद्रपुर, अमृत विचार। खेड़ा बस्ती स्थित इंटरप्राइजेज के संचालक को ऑनलाइन कटिंग मशीन दिखाकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार खेड़ा बस्ती निवासी आजिम खान ने बताया कि एसके इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर उसका भाई शाहिद खान है। वह फर्म का सारा काम संभालता है। बताया कि 26 जून 2023 को उसके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आई।

जिसमें कॉलर ने ऑनलाइन एक कटिंग मशीन दिखाई और उसे कम दामों पर बेचने का ऑफर दिया जो कि प्रिंटिंग के व्यापार में कटिंग मशीन का काम करती है। साथ ही कटिंग मशीन की कीमत 1.50 लाख रुपये बताकर सौदा पक्का किया। साथ ही सात हजार रुपये का भुगतान भी करवाया।

इसके बाद 21 हजार रुपये जीएसटी के नाम पर मांगे। जिसका भुगतान कर दिया गया और दो दिन बाद बाकी रकम का भुगतान भी करवा दिया। काफी दिनों बाद भी कटिंग मशीन की डिलीवरी नहीं हुई तो कॉलर के नंबर पर कॉल किया। मगर मोबाइल स्विच ऑफ था। जिस पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: पति की मौत के बाद विवाहिता पर ससुरालियों ने ढाया कहर
 

 

संबंधित समाचार