बरेली: मानसिक मंदित युवक के माथे पर गोदा...'जय भोलेनाथ', परिजनों का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब मुस्लिम समुदाय के एक मानसिक मंदित युवक के माथे पर विद्युतकर्मी ने किसी औजार से जय भोलेनाथ गोद दिया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद युवक दानिश के परिजनों और रिश्तेदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। 

दरअसल, मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शाहबाद मोहल्ले का है। जहां का रहने वाला सादाब खान उर्फ शोबी विद्युत विभाग में कार्यरत है। जिसके मकान में एक परिवार किराये पर रहता है। इस परिवार की महिला दूसरों के घरों में बर्तन धोकर परिवार का पालन पोषण करती है। जिसका बेटा मानसिक रूप से बीमार है। वहीं आज शाम मकान मालिक व विद्युत कर्मचारी सादाब खान उर्फ शोबी ने मानसिक मंदित युवक के माथे पर किसी नुकीले औजार से हिंदू समुदाय का नारा 'जय भोलेनाथ' गोद दिया। 

जिसकी जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजनों और रिश्तेदारों ने एकजुट होकर जब विद्युत कर्मचारी के घर पर हंगामा किया। तो उसने महिलाओं को फटकारते हुए कहा जाओ जो चाहे कर लो, इसके बाद महिलाओं ने स्थानीय चौराहे पर एकजुट होकर हंगामा किया। वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित दानिश के परिजनों का कहना है कि वह बहुत गरीब हैं, इसलिए उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। विद्युतकर्मी ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस बीच हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को चौकी लेकर गई, जहां पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: मांगों को लेकर गरजे शिक्षामित्र, सांसदों को सौंपे ज्ञापन

 

 

संबंधित समाचार