बरेली: मांगों को लेकर गरजे शिक्षामित्र, सांसदों को सौंपे ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीएम और सीएम को संबोधित ज्ञापन सांसद संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप को दिया, तिरंगा रैली निकाली, कहा- सरकार शिक्षामित्रों की समस्याओं का करे स्थाई समाधान

बरेली, अमृत विचार: प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षामित्रों ने तिरंगा रैली निकालकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद संतोष गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप को सौंपा। रविवार को जिलाध्यक्ष कपिल यादव के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने बाइक पर सवार हो तिरंगा रैली निकाली।

ये भी पढ़ें - बरेली: जिले में 28 हजार किसान बनेंगे समितियों के सदस्य, लक्ष्य निर्धारित

शिक्षामित्र सबसे पहले भारत सेवा ट्रस्ट पर पहुंचे और सांसद संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कांधरपुर स्थित आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के आवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। सांसदों ने आश्वासन दिया कि उनकी बात केंद्र और प्रदेश सरकार तक प्रमुखता से पहुंचाई जाएगी। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने बताया कि लंबे समय से शिक्षामित्र मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। अब सरकार शिक्षामित्रों की समस्याओं स्थाई समाधान करे।

अचल सक्सेना, राजेश गंगवार, अरविंद गंगवार, कुंवरसेन गंगवार, सुरेंद्र पाल वर्मा, भगवान सिंह यादव, धर्मेंद्र पटेल, सतीश चंद्र गंगवार, विजय सिंह, नरेंद्र सिंह, कप्तान सिंह, जसवीर यादव, संजू कटियार, दीपमाला आर्य, जमुनावती, हेत सिंह यादव, हरीश, चरन सिंह, रचना सक्सेना, रामकली आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

उठाईं ये मांगें: शिक्षामित्रों ने कहा कि नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों को योग्यता पूर्ण कराकर समायोजित किया जाए। नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित किया जाए। मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता और आश्रितों को नियुक्ति दी जाए। टेट पास शिक्षामित्रों को एक बार फिर मूल विद्यालय में भेजकर नियमित किया जाए। महिला शिक्षामित्रों को विवाह के बाद ससुराल क्षेत्र में आने वाले विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए।

ये भी पढ़ें - बरेली: लीक हो सकता है डाटा, साझा न करें व्यक्तिगत जानकारी

संबंधित समाचार