बरेली: लीक हो सकता है डाटा, साझा न करें व्यक्तिगत जानकारी
बरेली, अमृत विचार : मुख्य कोषाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने एक बार फिर से जिले के पेंशनर्स से आधार, पैन नंबर, ओटीपी, खाता संख्या आदि व्यक्तिगत जानकारियों को किसी से फोन पर साझा नहीं करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि कोषागार विभाग से किसी भी पेंशनर्स से इस तरह की जानकारियां फोन पर नहीं मांगी जाती हैं, अगर कोई व्यक्ति कॉल कर जानकारी मांगता है तो उसे बिल्कुल न बताएं। यह लोगों को ठगने के लिए शातिर अपराधियों का नया तरीका है।
ये भी पढ़ें - बरेली: जिले में 28 हजार किसान बनेंगे समितियों के सदस्य, लक्ष्य निर्धारित
