बरेली: जिले में 28 हजार किसान बनेंगे समितियों के सदस्य, लक्ष्य निर्धारित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

प्रबंध समिति चुनाव में वोट देने और पदाधिकारी बनने का मिलेगा मौका,  बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समितियों का 30 तक चलेगा सदस्यता अभियान

बरेली, अमृत विचार : ''सहकार से समृद्धि की ओर योजना'' के तहत समितियों का दायरा बढ़ाने की मुहिम तेज हो गई है। इसको लेकर सरकार ने बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समितियां (बी-पैक्स) का सदस्यता अभियान शुरू किया है। 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति या किसान अपने नजदीक की समिति अथवा जिला सहकारी बैंक शाखा में जाकर 21 रुपये की रसीद कटवाकर सदस्य बन सकता है। सदस्य किसान को 200 रुपये का शेयर बांड भी खरीदना होगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: बाबा की मौत मंडरा रही है...सीएम योगी को जान से मारने की धमकी

एआर कोआपरेटिव अनिल कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को सस्ते दर पर खाद, बीज और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिले में 142 बी पैक्स समितियों संचालित हैं। इनमें 1,00579 किसान सदस्य के रूप में जुड़े हैं। भविष्य में ऋण वितरण, खाद और बीज वितरण को लेकर दिक्कत न हो, इसलिए बी-पैक्स महाभियान के तहत जिले में 28 हजार नए सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान में समिति के साथ ही कुशल-अकुशल श्रमिक और आमजन जुड़ सकेंगे। साथ ही समिति क्षेत्र का निवासी, व्यापारी भूस्वामी या समिति में धन जमा करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति भी साधारण सदस्य बन सकते हैं। सदस्य बनने पर संबंधित व्यक्ति को समितियों के प्रबंध समिति के चुनाव में वोट देने का अधिकार होगा। उसे पदाधिकारी बनने का मौका मिलेगा।

सदस्यों को तीन प्रतिशत ब्याज दर पर तीन लाख रुपये तक अल्पकालीन फसली ऋण मिल सकेगा। मत्स्य पालकों और पशुपालकों को चार प्रतिशत ब्याज दर पर किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दो लाख रुपये तक दी जाएगी। सदस्यों को अपनी उपज गोदाम में रखने, उर्वरक, उन्नत बीज, कृषि उपकरण आदि की सुविधा मिलेगी। सहकारिता सदस्यों को उत्तराधिकारी नामित करने का अधिकार भी मिलेगा। जिले में प्रत्येक समिति को 200 से 350 सदस्य तक जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है।

यह है आवेदन की प्रक्रिया: समिति कार्यक्षेत्र का कोई भी कुशल, अकुशल श्रमिक और आमजन निकटतम बी-पैक्स समिति या जिला सहकारी बैंक में संपर्क कर शुल्क देकर सदस्य बन सकता है। ऑनलाइन पोर्टल पैक्स मेंबर डॉट इन पर जाकर सदस्य लॉगिन पर मोबाइल नंबर डालने पर उसे ओटीपी प्राप्त होगी। पोर्टल पर ओटीपी के जरिए पंजीकरण किया जा सकता है।

सदस्य बनने के लिए टोल फ्री नंबर 1800212884444 पर भी अपना नाम, जनपद दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद संबंधित अधिकारी 24 घंटे के भीतर आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क करेंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: शराब भट्टी के खिलाफ महिलाओं का हल्लाबोल, बोलीं- शराबी करते हैं छेड़छाड़

संबंधित समाचार