बरेली: बाबा की मौत मंडरा रही है...धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी
बरेली, अमृत विचार। समुदाय विशेष के एक युवक ने सोशल मीडिया साइट पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट किया है।
हालांकि हिंदू जागरण मंच ने इस पोस्ट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए समझा। जिसके बाद के पदाधिकारियों ने पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए
धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर बरेली पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।
आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- बाबा की मौत मंडरा रही है
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी युवक की पहचान अनस अंसारी के रूप में हुई है। जो हाफिजगंज थाना क्षेत्र के जमुनिया खाता गांव का रहने वाला है। जिसने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि 'बाबा की मौत मंडरा रही है।
' जिसकी जानकारी मिलने के बाद हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के डीजीपी, बरेली के एडीजी और आईजी को टैग करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस मामले में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपी के खिलाफ एक्शन की मांग करने लगे। जिसके बाद एक्टिव हुई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जांच में सामने आया कि इंस्टाग्राम पर दी गई धमकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए नहीं, बल्कि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र के लिए थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- घोर क्रूरता के समान दहेज उत्पीड़न और दुष्कर्म का झूठा आरोप
