बरेली: शराब भट्टी के खिलाफ महिलाओं का हल्लाबोल, बोलीं- शराबी करते हैं छेड़छाड़

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र में मानक को ताक पर रखते हुए खोली गई शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर आज स्थानीय महिलाओं और लड़कियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है जब से यहां पर शराब की दुकान और कैंटीन खुली है, जब से इलाके में अराजक तत्वों का बोलबाला है।

महिलाओं और लड़कियों के गुजरने पर शराबी उन पर फब्तियां कसते हैं। इस दौरान लोगों ने रास्ता जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। 

दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहमतगंज में लोहा मंडी के बाग अहमद अली खां मोहल्ले की है। जहां स्थित साहू गोपीनाथ बालिका इंटर कॉलेज से महज 40 मीटर दूरी पर मानकों को ताक पर रखते हुए प्रशासन द्वारा शराब भट्टी का लाइसेंस जारी कर दिया गया। जबकि स्कूल से कम से कम 100 मीटर दूरी होनी चाहिए। वहीं यहां चंद कदमों की दूरी पर एक मंदिर भी स्थित है। लेकिन मानक पूरे न होने के बावजूद प्रशासन ने यहां शराब भट्टी खुलवा रखी है। जिसके पास में एक कैंटीन भी शुरू हो गई है। जिसके चलते यहां शराबी प्रवृति के लोग एकजुट होते हैं, जो भट्टी पर शराब पीने के साथ कैंटीन पर खाते हैं। 

इस दौरान स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों और शिक्षकाओं समेत मंदिर जाने वाली महिलाओं से शराबी छेड़छाड़ करते हैं। वहीं उन पर अभद्र फब्तियां भी कसते हैं। जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है। जिससे माहौल खराब होने के चलते महिलाएं इलाके में आने से कतराती हैं, जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों की ग्राहकी भी प्रभावित होती है।

इन्हीं सब समस्या से निजात पाने के लिए आज एकजुट हुई इलाके की महिलाओं और लड़कियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से शराब भट्टी का लाइसेंस रद करने की मांग की है। साथ ही सभी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग करने की बात कही है। वहीं हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

ये भी पढे़ं- बरेली: निर्माणाधीन कुतुबखाना पुल पर बड़ा हादसा, शटरिंग खोलते समय नीचे गिरा मजदूर, हालत गंभीर

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

कार्यकर्ता ही ताकत, सेवा ही मेरा संकल्प... बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- आदेश नहीं, संवाद करूंगा; रूल नहीं, रोल निभाऊंगा
ब्लू जर्सी-खाकी वर्दी दोनो का सम्मान एक समान... UP पुलिस पॉडकास्ट ‘बीऑन्ड द बैच’ में दीप्ति शर्मा ने साझा किए अनुभव
Cough Syrup Smuggling: आलोक के घर लगे CCTV कैमरों की रिकार्डिंग डिलीट... जमीन खरीद से लेकर कोठी बनवाने तक की रकम का आंकलन करने में जुटी ईडी
दुधवा नेशनल पार्क की सैर अब आसान और सस्ती: एक रात-दो दिन के 5 विशेष पैकेज लॉन्च
'सबको हुनर, सबको रोजगार' के लक्ष्य के साथ कौशल विकास पर जोर... बोले पुलकित खरे- हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी