बरेली: स्कूटी में टक्कर के बाद अपना दल के जिला सचिव का गला दबाया
सेटेलाइट चौकी के पास की घटना, विरोध पर आरोपियों ने की मारपीट, पुलिस के साथ भी की थी धक्का मुक्की, एसएसपी के आदेश पर दर्ज की रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार : सेटेलाइट चौकी के पास खड़ी स्कूटी में टक्कर मारने का विरोध करने पर अपना दल के जिला सचिव के साथ दबंगों ने मारपीट की। विरोध करने पर गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई। बचाने पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ भी दबंगों ने धक्का मुक्की की। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली।
ये भी पढ़ें - बरेली: DGP के ऑपरेशन त्रिनेत्र को अमली जामा पहनाने के लिए सीबीगंज पुलिस ने क्षेत्र के व्यापारियों की बुलाई बैठक
नवादा शेखान निवासी अपना दल (एस) के जिला सचिव राजेन्द्र गौतम ने बताया कि वह 16 अगस्त को तहेरे भाई के लाइसेंस के नवीनीकरण का कागज देने के लिए सेटेलाइट चौकी पर स्कूटी से गए थे। वहां साइड से स्कूटी खड़ी कर दी। इतने में सफेद रंग की बिना नंबर की कार से आए आलोक यादव ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने कार को रोक लिया।
कार चालक आलोक को वह जानते हैं, इसलिए मामला शांत हो गया, लेकिन इतने में कार की दूसरी ओर से उतरे विपिन ने जाति सूचक गालियां देनी शुरू कर दीं। उन्होंने विरोध किया तो विपिन ने गला दबाकर हत्या की कोशिश। बचाने आए पुलिस कर्मियों के साथ भी आलोक और विपिन ने धक्का मुक्की की। घटना के वक्त उनके साथ उनका भाई भी था।
दो बार जाने के बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट: राजेन्द्र ने बताया कि वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दो बार थाने गए, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्हें धमकी देने लगे। तब वह एसएसपी के पास पहुंचे और घटना का वीडियो भी दिखाया। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर बारादारी पुलिस ने विपिन और आलोक यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें - बरेली फरीदपुर टोल प्लाजा : जनता की जेब पर हमले के खिलाफ बनेगी संघर्ष समिति
