सुलतानपुर : हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ता फूकेंगे पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने के विरोध में उप्र बार काउंसिल के निर्देश पर मंगलवार को अधिवक्ता शांति मार्च करेंगे। ज्ञापन देने के बाद मुख्य सचिव उप्र व पुलिस महानिदेशक का पुतला दहन करेंगे। 

बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्याभूषण पांडेय ने बताया सोमवार को पूर्व अध्यक्षों की मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें मंगलवार के कार्यक्रम की रूपरेखा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार तय की गई। हापुड़ लाठीचार्ज को लेकर व आरोपियों की गिरफ्तारी न होने और अन्य मांगों के पूरा न होने के चलते बार काउंसिल के निर्देश पर अधिवक्ता मंगलवार को  साढ़े 11 बजे सिविल कोर्ट सुलतानपुर से कलेक्ट्रेट तक शांति मार्च करेंगे। 12 बजे मुख्यमंत्री को संदर्भित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेंगे। उन्होंने बताया कि लिए गए निर्णय के अनुसार ज्ञापन के पश्चात मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक का पुतला दहन किया जाएगा।

बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने अधिवक्ताओं से निर्धारित वेषभूषा में शांतिपूर्ण रूप से कार्यक्रम सम्पन्न कराने की अपील की है। बैठक में महासचिव आर्तमणि मिश्र, पूर्व बार अध्यक्ष राम विशाल तिवारी, चंद्रभूषण पांडेय, रणजीत सिंह, नरोत्तम शुक्ल, करुणा शंकर द्विवेदी, रामफेर यादव, काशी प्रसाद शुक्ल, राय साहब सिंह, राम शंकर पांडेय, अरुण उपाध्याय, नरेंद्र बहादुर सिंह, संदीप सिंह, वीरेंद्र चतुर्वेदी, नागेंद्र सिंह, गिरिजा प्रसाद शुक्ल आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें : अयोध्या : अब बंद होगी सफाईकर्मियों की चाकरी, हड़कंप

संबंधित समाचार