लखनऊ : राजा भैया की पत्नी व न्यूज चैनल के खिलाफ प्राथमिकी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। कुण्डा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह समेत एक न्यूज चैनल के खिलाफ सोमवार को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है। राजा भैया की साली साध्वी सिंह की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई इस प्राथमिकी में भानवी के अलावा न्यूज चैनल के वीसी संत राय प्रसाद, संवाददाता अभिषेक उपाध्याय और एंकर अखिलेश आनंद को आरोपी बनाया गया है। 

विदित हो कि हजरतगंज के गोखले मार्ग की निवासी राजा भैया की साली साध्वी सिंह (44) ने गत 29 अगस्त को हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि 28 अगस्त की शाम उन्होंने आरोपी न्यूज चैनल में एक न्यूज प्रसारित होते देखी, जिसमें एंकर व संवाददाता द्वारा कहा कि साध्वी के अपने जीजा राजा भैया से अवैध संबंध हैं, जिसके कारण साध्वी गर्भवती हो गईं और राजा भैया ने उनका गर्भपात करा दिया। साध्वी ने बताया कि बात सिरे से झूठी है और न्यूज चैनल के संवाददाता व एंकर ने बिना उनका पक्ष व बयान लिये भ्रामक न्यूज प्रसारित कर दी, जिसके कारण उनके वैवाहिक जीवन में काफी उथल-पुथल मच गई है। न्यूज चैनल द्वारा बहन भानवी के साथ मिलकर उनके चरित्र का हनन किया गया है। मामले में अंतत: एक सप्ताह बाद सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

दी थी आत्महत्या की चेतावनी

लिखित शिकायत में साध्वी सिंह ने चेतावनी दी थी कि अगर पुलिस के द्वारा अविलंब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे आत्महत्या के लिए विवश हो जाएंगी। पर इसके बावजूद हजरतगंज कोतवाली ने मामले को लटकाये रखा। हालांकि एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा का कहना है कि संदर्भ में संबंधित न्यूज चैनल से रिपोर्ट मांगी गई थी। चैनल का पक्ष मिलने के बाद सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद का एएसआई सर्वेक्षण कराने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित

संबंधित समाचार