कर्बला में कुर्बानी दे हुसैन ने इंसानियत को बचाया : मौलाना
अयोध्या, अमृत विचार। हसनू कटरा स्थित बनी खानम के मकबरे में मंगलवार को खम्सा की तीसरी मजलिस हुई। जिसे शिया धर्म गुरु मौलाना सैयद खुशनूद हैदर ने खिताब किया।
उन्होंने कहा कि अली हक के साथ है और हक अली के साथ है। उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की अजीम कुर्बानी का मकसद सिर्फ आलमे इंसानियत को बचाना था। क्योंकि उस दौर का बादशाह यजीद इंसानियत को पामाल कर खत्म करना चाहता था। मौलाना ने हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की 4 साल बेटी जनाबे सकीना के ऊपर पड़ने वाली मुसीबतों और जु़ल्म का जिक्र अजा़दारों के सामने किया। जिसे सुनकर अज़ा़दर रो पड़े। इससे पहले सलाम तवील अब्बास ने पेश किया। मौलाना जफर अब्बास कुम्मी ने बताया कि बुधवार को सुबह ठीक 8:15 पर मजलिस शुरू होगी और 9 बजे तक खत्म हो जाएगी। इस मजलिस में अजादार मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई : बेइज्जती से क्षुब्ध दुकानदार ट्रेन के आगे कूदा
