वाराणसी : अटेंडेंस कम होने से रुका BHU के छात्रों का एडमिट कार्ड, किया प्रदर्शन
वाराणसी, अमृत विचार। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विज्ञान संस्थान के छात्रों ने मंगलवार को अटेंडेंस कम होने से एडमिट कार्ड न मिलने का आरोप लगा संस्थान का मुख्य द्वार बंद कर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि है कि छात्रों का अटेंडेंस 70 फीसदी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाता है, यह विश्वविद्यालय का नियम है। परंतु इस बार सैकड़ो बच्चों का अटेंडेंस 70 फीसदी से कम होने के कारण उनका एडमिट कार्ड के लिए दौड़ाया जा रहा है।
विरोध दर्ज करवाने वाले छात्रों ने अटेंडेंस कम होने को लेकर कहा कि इस बार विश्वविद्यालय में अनेक प्रकार की बीमारी फैली हुई थी, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं क्लास आने में समर्थ थे। विश्वविद्यालय में खासकर डेंगू और आई फ्लू के साथ मलेरिया काफी छात्र -छात्राओं को अपनी चपेट में ले रखा था। ऐसे में बुधवार से परीक्षाएं शुरू होने वाली है, लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड नही दिया गया है। एडमिट कार्ड मांगने पर लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने बट्टा कि छात्र-छात्राओं ने एडमिट कार्ड लेकर मौखिक और लिखित रूप से शिकायत भी किया, लेकिन इसके बावजूद कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल सका। एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण हम लोग परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।
छात्रों ने मांग किया की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अविलम्ब एडमिट कार्ड दे ताकि छात्र सुचारू रूप से परीक्षा दे सके। धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब तक हम लोगों को एडमिट कार्ड नहीं मिल, जाता तब तक हम लोग विभाग का मुख्य गेट बंद कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
ये भी पढ़ें -कांग्रेस का BJP पर हमला - 'India shining' का स्लोगन देने वाली भाजपा, INDIA गठबंधन से डरी
