हल्द्वानी: आवासीय नक्शा पास करा हो रहा था व्यावसायिक निर्माण, सील

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण ने बरेली रोड व गौलापार में दो अवैध कॉलोनियां बसाने पर चालानी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। वहीं, आवासीय नक्शा पास करा व्यावसायिक निर्माण पर एक भवन को सील किया है।

 डीडीए की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को बरेली रोड स्थित हरिपुर पूर्णानंद में एक अवैध कॉलोनी की जांच की। पड़ताल में पता चला कि सुमित रावत एवं दीवान रावत प्राधिकरण की अनुमति के बिना अवैध ढंग से कॉलोनी बसा रहे थे।

इसके बाद टीम गौलापार के देवला तल्ला पहुंची, यहां भी दो कॉलोनियां अवैध ढंग से बसाई जा रही हैं। टीम ने तहसील से इनका खसरा-खतौनी व अन्य दस्तावेज मांगे हैं। इसके बाद तीनों कॉलोनियों की चालानी कार्रवाई की जाएगी। शाम को टीम भोटिया पड़ाव पहुंची।

यहां बिंद्रेश भट्ट ने आवासीय नक्शा पास कराया था लेकिन व्यावसायिक निर्माण कराया गया था। एक बेसमेंट और हॉल बना दिया गया था और किराये पर उठाने की तैयारी थी। इस पर टीम ने भवन को सील कर दिया है। टीम में अंकित वोरा, बीएल भारती आदि शामिल थे। 

 

संबंधित समाचार