लखनऊ: 9 सितंबर को लोक अदालत, प्रचार वाहन रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने को वाहन रवाना हुआ। जनपद न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाई और कहा इसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत की जानकारी देना है।

9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत जिला न्यायालय में होगी। आयोजिन की लोगों को जानकारी देने के लिए मंगलवार को पुराना उच्च न्यायालय परिसर कैसरबाग से जनपद न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह वाहन सभी तहसील व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रचार प्रसार करेग और आम जनमानस को आपसी सुलह समझौते के लिए प्रेरित करेगी। 

लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरणों, वाणिज्यिक न्यायालयों व समस्त तहसीलों में किया जाएगा। जिसमें बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, ऐसे प्रकरण जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के लिए आपसी सुलह समझौते से हल कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें -कांग्रेस का BJP पर हमला - 'India shining' का स्लोगन देने वाली भाजपा, INDIA गठबंधन से डरी

संबंधित समाचार