बरेली: मलेरिया के मामले 1999 पहुंचे, अब फतेहगंज पश्चिमी में बढ़ा प्रकोप
बरेली, अमृत विचार: जिले में मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रोजाना 50 से अधिक मलेरिया मरीज जिले में मिल रहे हैं। मंगलवार को भी जिले में 68 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। मंगलवार दोपहर तक 1999 मलेरिया के सक्रिय हो गए हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी देशराज सिंह के अनुसार अब तक जिले में मलेरिया के नए मामलों में मीरगंज और शेरगढ़ ब्लॉक अति संवेदनशील श्रेणी में थे। इन दोनों ब्लॉकों में 800 के करीब मरीज सामने आ चुके हैं, लेकिन अब फतेहगंज पश्चमी ब्लॉक में भी मलेरिया तेजी से पांव पसार रहा है। यहां अब तक 300 के करीब मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हो चुकी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: नौ मुकदमे दर्ज होने के बाद भी बनवा लिए दो शस्त्र लाइसेंस, रिपोर्ट दर्ज
