Admission News : बढ़ाई गई ITI में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि, जल्दी भरें अपना Form   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सरकारी नौकरी में चयन के लिए आईटीआई एक बेहतर विकल्प है। प्रदेश में एक बार फिर आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि को विस्तारित किया गया है। प्रदेश की राजकीय और प्राइवेट आईटीआई में खाली सीटों के सापेक्ष 8 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। बुधवार 6 सितम्बर से लेकर 8 सितम्बर की मध्य रात्रि तक आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए सम्बंधित को एससीवीटी की वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। 

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) की ओर से प्रदेश में चल रहे राजकीय व प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2023 के तीसरे चरण की चयन सूची से 31 अगस्त तक प्रवेश की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कई आईटीआई में अभी भी निर्धारित सीटें वैकेंट हैं। इनके लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। प्रवेश के तीन चरण की प्रक्रिया के बाद भी प्रवेश लेने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों से नए विकल्प लेने के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही नए आवेदन भी इस दौरान कराए जा सकते हैं।  

ये भी पढ़ें -UP IAS Transfer: आईएएस आंद्रा वामसी बने बस्ती के जिलाधिकारी

संबंधित समाचार