
हल्द्वानी: किरन को मिला "वाक् कला भारतीय सम्मान"
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। द मैजिक मैन एन चन्द्रा फाउंडेशन द्वारा उदयपुर में महाकवि गुलाब खंडेलवाल स्मृति साहित्योत्सव में 1,2 व 3 सितम्बर को कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें हल्द्वानी की जानी मानी कवियित्री किरन पंत'वर्तिका'को उत्कृष्ट संचालन हेतू "वाक् कला भारतीय सम्मान" से सम्मानित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अन्तर्राष्ट्रीय व्यंग्यकार डॉ हरीश नवल ने की, इस दौरान जबलपुर में प्रख्यात साहित्यकार,शायर सूरज राय, बालीवुड के गीतकार शेखर अस्तित्व ,बाम्बे से गजल गायक शिव राजौरिया व ज्योत्स्ना राजौरिया के साथ ही देश विदेश के सैकड़ों कवियों व साहित्यकारों ने भाग लिया।
Comment List