हल्द्वानी: इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस पर धोखाधड़ी का मुकदमा

गौलापार स्थित इंस्टीट्यूट के मालिक पर 15 लाख रुपये ऐंठने का आरोप

हल्द्वानी: इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस पर धोखाधड़ी का मुकदमा

संस्था में सदस्य बनाने के लिए रुपये, दिखाया फीस के थे लिए गए रुपये

हल्द्वानी, अमृत विचार। इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और एक कारोबारी के खिलाफ काठगोदाम पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि शिकायतकर्ता को संस्था का सदस्य बनाने के नाम पर 15 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। 

पुलिस को दी तहरीर में नवाबीरोड निवासी सचिन जायसवाल पुत्र स्व.रमेश जायसवाल ने कहा, वह पेशे से कारोबारी और समाजिक कार्यकर्ता है। बताया कि पूर्वी खेड़ा काठगोदाम निवासी प्रकाश मेहरा पुत्र खुशाल सिंह मेहरा का गौलापार में इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइट साइंसेस के नाम से संस्था है।

आरोप है कि प्रकाश ने सचिन से कहा कि वह उनकी संस्था से जुड़ कर समाज के लिए सराहनीय कार्य कर सकते हैं। जिस पर सचिन ने प्रकाश मेहरा को 15 लाख रुपये दे दिए। इन पैसों से उसे संस्था का सदस्य बनाए जाने की बात कही। दावा किया गया कि सचिन की सदस्यता पूर्ण रुप से दो महीने के भीतर पक्की हो जाएगी।

इसके एवज में प्रकाश ने एक चेक दिया और बाद में यह कहकर वापस ले लिया कि चेक बुक खो गई है और बैंक में स्टॉप पेमेंट लगा दिया। जिसके बाद प्रकाश ने फोन ब्लॉक कर दिया। पैसे मांगने पर गालियां व जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी व संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

 

Post Comment

Comment List

Advertisement