बरेली: अश्लील वीडियो बनाकर एलएलबी छात्र से 20 हजार ठगे
बरेली, अमृत विचार : एलएलबी के एक छात्र का अश्लील वीडियो बनाकर 20 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने दुष्कर्म के मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी और पांच लाख रुपयों की मांग की। छात्र ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि वह एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है।
ये भी पढ़ें - बरेली: आईएमए अध्यक्ष पद की लड़ाई डॉ. आरके सिंह और डॉ. अमित के बीच
कुछ समय पहले उसकी एक युवती से फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई। उसने फोन पर बात के अलावा मुलाकात शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने युवती की ओर से धमकाना शुरू कर दिया। युवक ने छात्र की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर 20 हजार रुपये ऐंठ लिए।
ये भी पढ़ें - बरेली: दुबई से फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, सास और ननदों ने चोटी काटी
