बरेली: दुबई से फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, सास और ननदों ने चोटी काटी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिकायत पर किला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार : दहेज में कार और एसी न मिलने पर पति ने दुबई से पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद ननदों ने चोटी काट दी और सास- ससुर ने पीटकर घर से निकाल दिया। किला पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: आईएमए अध्यक्ष पद की लड़ाई डॉ. आरके सिंह और डॉ. अमित के बीच

बाकरगंज निवासी तहजीबन निशा ने किला पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वर्ष 2022 में उनका निकाह प्रेमनगर निवासी नसीर के साथ हुआ था। निकाह में पिता ने 12 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके बाद भी ससुराल वाले कार और एसी की मांग करते हैं।

मांग पूरी न होने पर पति नासिर अहमद, ससुर जहीर अहमद, सास नसीमा, देवर शाहिद अहमद, ननद साजिया और गुड़िया उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न करते हैं। आरोप है कि सास और ननदों ने उसकी चोटी काट दी। 6 अगस्त को पति ने दुबई से फोन करके तीन तलाक दे दिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: रुविवि शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों का नेश हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई

संबंधित समाचार